FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Mine Safety Award: टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइंस को प्रथम पुरस्कार, कोलकाता में मिला सम्मान

Chaibasa. टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइंस को माइंस सेफ्टी अवार्ड’ में प्रथम पुरस्कार मिला है. रविवार को कोलकाता में खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में अखिल भारतीय खान सुरक्षा संघ की ओर से आयोजित खान सुरक्षा पुरस्कार-2024 में मेटल एबव ग्राउंड – लार्ज श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार ने प्रदान किया.

नोवामुंडी आयरन माइन के प्रतिनिधि, अतुल कुमार भटनागर, महाप्रबंधक, (ओएमक्यू), डी विजयेंद्र, एजेंट, नोवामुंडी आयरन माइन और अभय कुमार गुप्ता, हेड सेफ्टी (ओएमक्यू) आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया. झारखंड में स्थित नोवामुंडी आयरन माइन भारत की सबसे पुरानी खदानों में से एक है. वर्तमान में अपना शताब्दी वर्ष मना रही है. यह सम्मान नोवामुंडी आयरन माइन में लागू किये गये असाधारण सुरक्षा मानकों और प्रथाओं पर प्रकाश डालता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now