Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur Politics: मंत्री संजय सेठ बोले, बांग्लादेशी घुसपैठिये हड़प रहे झारखंड के लोगों की जमीन

Jamshedpur.केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार विकास के मामले में संवेदनशील नहीं है. केंद्र की योजनाओं को फेल करने में राज्य सरकार का पूरा योगदान है. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने उक्त बातें बिष्टुपुर चेंबर भवन में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. चेंबर भवन में सेठ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम बजट को लेकर वे जमशेदपुर के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ चर्चा की. सेठ ने कहा कि बजट देश के गांव, गरीब, किसान और युवाओं को लाभांवित करने वाला है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड को चारागाह बना रहे हैं. उनकी नजर राज्य की जमीन, रोजगार और सत्ता पर टिकी हुई है. इस पर लगाम नहीं लगायी गयी तो आने वाले दिनों में राज्य की सत्ता पर घुसपेठियों का राज होगा. झारखंड के शहरों में बांग्लादेशी मजदूर कम मजदूरी पर काम कर स्थानीय मजदूरों का हक मार रहे हैं. पैसों के बल पर अवैध रूप से और नकली पहचान पत्र बनाकर जमीन हड़प रहे हैं. घुसपैठियों पर लगाम नहीं लगायी गयी तो आने वाले दिनों में पंचायत से लेकर विधानसभा व संसद तक उन्हीं का राज होगा.

बहुत जल्द मिलेगी टाटा से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन : विद्युत वरण महतो

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि टाटा को तीसरी वंदे भारत वाराणसी के लिए जल्द मिलेगी. इसके पहले पटना और भुवनेश्वर के लिए वंदे भारत की स्वीकृति मिल चुकी है. जयपुर के लिए भी रेल सेवा शुरू होगी. इसके अलावा बदाम पहाड़ से क्योंझर में नया रेल मार्ग बनेगा. बहरागोड़ा और पटमदा के लोगों को भी रेल सेवा लाभ मोदी सरकार में ही मिलेगा. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, नंदजी प्रसाद, अनिल मोदी व प्रेम झा उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now