Crime NewsJharkhand News

किरीबुरू में सरकारी दुकान का ताला तोड़कर शराब उड़ा ले गये बदमाश, 1.30 लाख नकदी की भी चोरी

आबकारी विभाग के अधिकारी ने की जांच, किरीबुरु थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज

किरीबुरू . प्रोस्पेक्टिंग में सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर करीब 1,30,890 रुपये नकद व करीब 14,610 रुपये कीमत की विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब की बोतलें चुरा ली गयीं. स्थानीय लोगों ने सुबह उठकर देखा, तो पाया कि दुकान का ताला टूटा था. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस व दुकान कर्मचारी को दी. वहीं, पुलिस के पहुंचने के बाद दुकान को खोला गया, तो कैश बौक्स से सारा पैसा गायब था. साथ ही शराब की कई बोतलें भी गायब थीं. घटना के बाद चाईबासा से आये आबकारी विभाग के दरोगा प्रवीण कुमार चौधरी, किरीबुरु थाना पुलिस पदाधिकारी व दुकान के मैनेजर और स्टाफ की मौजूदगी में जांच की गयी. चोरी के इस वारदात के बाद शराब दुकानदार की ओर से किरीबुरु थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

नाईट गार्ड की ड्यूटी थी, पर वह चला गया घर

सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान की निगरानी के लिये निजी सुरक्षा गार्ड भी नियुक्त था, जिसकी ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 10 बजे तक थी. बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी पर उपस्थित नहीं था. पुलिस टुल्लू करुवा से पूछताछ कर रही है. उसने बताया कि वह सुबह तीन बजे घर चला गया था. रात में कोहरा व बारिश भी हो रही थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now