- बोले-मंईयां सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करना है
Jamahedpur . जुगसलाई नगरपरिषद कार्यालय में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना (21से 50 वर्ष) का शिविर लगाकर फॉर्म भरा जा रहा है. आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने उक्त शिविर में पहुंच कर निरीक्षण किया इस दौरान जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान विधायक द्वारा योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने और पोर्टल में अपलोड करने की प्रक्रिया का बारीकी से जायज़ा लिया और फॉर्म भरवाने वाले सभी ऑपरेटर एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को अच्छे से एवं सुचारु ढंग से कार्य करने को कहा और फार्म जमा करने आ रही महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. विधायक ने सेविकाओं एवं ऑपरेटर का हौसला भी बढ़ाया क्योंकि इन्हीं के सहयोग यह योजना सफल हो रही है.
मौके पर विधायक ने बताया कि योजना अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के निर्देश अनुसार और आसान कर दिया गया है, अब ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करना है. इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना चाहती है. वहीं, दूसरी और नगर परिषद के सफाई कर्मियों का लगातार पेमेंट की समस्या हो रही है. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने सफाई कर्मियों के एजेंसी अधिकारियों से मिले उन्हें कहा की सफाई कर्मियों का वेतन समय से मिलना चाहिए और उनके वेतन में कुछ भी कटौती नहीं होनी चाहिए. मौके पर ही विधायक ने नगर विकास मंत्री श्री हफीजुल हसन अंसारी जी से फोन में बातचीत की और उक्त एजेंसी की शिकायत कर उचित कार्रवाई करने को मंत्री जी से कहा.