Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां: एम.ओ.एवं एजीएम पर हो सकती है कार्रवाई !          

सरायकेला-खरसावां: एम.ओ.एवं एजीएम पर हो सकती है कार्रवाई   !                                                                        सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं एजीएम पर करवाई होने की चर्चाएं चल रही है । राजनगर के प्रखंड आपूर्ति विभाग तब चर्चा में आया जब पोटका में 15 सितंबर की रात्रि में ट्रक पर लदे गेहूं पुलिस द्वारा बरामद कर जप्त किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर की गोदाम की गेहूं होने की चर्चाएं होने के बाद सरायकेला खरसावां के डीसी श्री इकबाल अंसारी द्वारा जांच टीम का गठन कर शीघ्र मामले की जांच करने का आदेश दिया गया। आदेश के आलोक में 18 सितंबर को राजनगर के सीओ निवेदिता नियति ने एजीएम कमला जारी का को स्टॉक की जांच के लिए आदेश दिया ।परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार एजीएम गोदाम की जांच कराने से बचती रही। जिसके बाद सीओ राजनगर के द्वारा एसडीओ सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार कुमार को लिखित में देते हुए कहा गया कि एजीएम द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है ,और पूरे मामले को विस्तार में पत्र लिखकर जानकारी दी गई। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा राजनगर पहुंचकर गोदाम को जांच किया गया और एजीएम कमला जारी का को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । जांच कर वापस लौट कर कई बिंदुओं पर कागज का मिलान किया गया। गेहूं बरामदगी के कई दिनों के बाद जांच होना चर्चाओं का विषय बना हुआ है ।वही अनुमंडल पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि जांच और स्टाक के मिलान में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। वहीं इस पूरे मामले में जब संवाददाता ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से बात की तो उन्होंने बात करने से बचते हुए केवल यही बताया कि ऑफिस में बात कर लीजिए यह मेरे जिला का मामला नहीं है । तो सवाल यह उठता है कि जिला उपायुक्त द्वारा एक तरफ मामले को जांच कराया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी सराय केला जांच कर रहे हैं। वही जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजनगर की इस मामले को लेकर इंकार कर रही है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को जांच रिपोर्ट सौंपने की चर्चाएं और खबरें आ रही है ।जिस पर एमो और एजीएम पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। ए के मिश्रा

Share on Social Media