*
पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दूरसंचार समिति की मासिक बैठक अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा एवं निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में ऑनलाइन अप्लाई किए गए कुल 35 आवेदनों पर चर्चा की गई l चर्चा के बाद कुल 3 टावर बहरागोड़ा, जुगसलाई एवं मुसाबनी मे एक- एक टावर लगाने हेतु एनओसी दी गई । भूमि संबंधित पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण 10 आवेदनों को संबंधित कंपनियों को वापस करने का निर्णय लिया गया l 6 आवेदन अनाबाद बिहार सरकार की जमीन एवं 10 आवेदन टाटा स्टील के साथ एग्रीमेंट पर निर्णय लेने हेतु आगे का कार्य किया जाएगा, एक आवेदन आदिवासी जमीन होने के कारण एवं एग्रीमेंट दूसरे के साथ किए जाने के कारण सीओ मानगो को जांच हेतु निर्देश दिया गया।
वैसे गांव जहां पर वर्तमान में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है उन गांवों में मोबाइल टावर लगाने के संबंध में सभी कंपनियों से कार्य प्रगति के बारे में पूछा गया।बी.एस.एन.एल के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कुल 92 गांव में मोबाइल टावर लगाने हेतु सर्वे का कार्य किया जा रहा है l अन्य सभी मोबाइल टावर कंपनियों को शैडो एरिया में यथाशीघ्र कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
कुमार मनीष, 9852225588