Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsSlider

Modi-Shah Visit Jharkhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन नवंबर को तीन चुनावी सभाएं, पीएम मोदी चार को आयेंगे, करेंगे दो चुनावी सभाएं

Ranchi. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन नवंबर को झारखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसे लेकर पार्टी तैयारी कर रही है. यह जानकारी भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा ने मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आयेगी. झारखंड की जनता एनडीए को आशीर्वाद देगी. यहां एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

श्री सरमा मंगलवार को राजधानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. केंद्र सरकार की ओर से धान को लेकर तय किये गये एमएसपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया है. राज्य सरकार उसमें बोनस जोड़ कर किसानों को दे रही है. किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार किसानों से धान खरीद ही नहीं पाती है. मजबूर होकर किसानों को बिचौलिये के हाथों धान बेचना पड़ता है. तय राशि का भुगतान भी समय पर नहीं होता है. हेमंत सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now