सरायकेला. सरायकेला से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नारायणपुर गांव में मोहर्रम जुलूस तय रूट से अलग स्थान पर चला गया. एक पक्ष के धार्मिक स्थल के पास तेज डीजे बजाने और जुलूस द्वारा नारेबाजी किए जाने से लोग आक्रोशित हो गए. इसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
घटना से आक्रोशित एक अन्य पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट की. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने पर सरायकेला पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा द्वारा तनावपूर्ण स्थिति को शांत कराया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है.
इधर घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों में आक्रोश है. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल समेत दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है.