Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Monsoon 2024: मॉनसून की विदाई की तारीख करीब, पर थमने का नाम नहीं ले रहे इंद्रदेव, इस साल देरी से होगी विदाई

Jamshedpur.मॉनसून की विदाई का वक्त करीब है, लेकिन बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है. कहा जा रहा है कि इस बार मॉनसून की विदाई देर से होने वाली है. मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सितंबर के मध्य तक पश्चिमी राजस्थान में अपने अंतिम चरण पर पहुंच जाता है. पहले पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की वापसी की निर्धारित तारीख 01 सितंबर थी, लेकिन 1971 से 2019 तक के आंकड़ों के आधार पर साल 2020 में मॉनसून की विदाई की तारीख में बदलाव किया गया.

मानसून आमतौर पर 17 सितंबर को वापस लौटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर को देश से पूरी तरह से वापस चला जाता है. लेकन इस साल 22 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से अपनी वापसी शुरू कर सकता है. देर से वापसी, विशेष रूप से अंत तक सक्रिय वर्षा के चलते, फसलों के लिए खतरा पैदा कर सकता है क्योंकि फसल अक्टूबर के महीने में कटाई के लिए परिपक्व होने लगती हैं. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून – जो पिछले कई सालों में सबसे ज़्यादा बारिश वाला रहा है और इस मौसम में कुल मिलाकर औसत बारिश दीर्घ अवधि से 8% ज़्यादा रही है – अगर ऐसा होता है, तो यह 8 सालों में उत्तर-पश्चिम भारत से मॉनसून की सबसे जल्दी वापसी होगी.

पिछले साल, यह 25 सितंबर के आसपास ही वापस लौटना शुरू हुआ था और 2022 में, IMD ने घोषणा की है कि 30 सितंबर को पंजाब, चंडीगढ़ दिल्ली, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से मॉनसून वापस लौट सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now