Jamshedpur. टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां 35 से अधिक लोगों से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम की ठगी की गयी है. ठगी में टिनप्लेट कंपनी और अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं. टाटा स्टील प्रबंधन ने बिष्टुपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. टाटा स्टील हेड क्वार्टर के एरिया मैनेजर ब्रांड प्रोटेक्शन ध्रुवोज्योति साहा ने बिष्टुपुर थाना में उत्तर प्रदेश निवासी शुभम कुमार, टिनप्लेट अस्पताल कर्मचारी गोलमुरी टुइलाडूंगरी निवासी मो. जावेद, साकची ह्यूमपाइप रोड निवासी अमरनाथ गोराई, भालूबासा टीचर्स कॉलोनी निवासी अरविंद शर्मा समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कंपनी प्रबंधन ने यह कहा
दर्ज प्राथमिकी में एरिया मैनेजर साहा ने बताया है कि इन अभियुक्तों द्वारा टाटा स्टील में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी की गयी है. ढाई से तीन लाख रुपये प्रति व्यक्ति की वसूली की गयी है. इसके अलावा जाली कागजात भी दिये गये हैं. युवकों को शहर के अलग-अलग होटलों में ठहराने के बाद टिनप्लेट अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. इसकी शिकायत टाटा स्टील प्रबंधन को मिलने के बाद मामले की जांच करायी गयी.
टिनप्लेट अस्पताल में मेडिकल जांच
साकची ह्यूम पाइप रोड निवासी अमरनाथ गोराई द्वारा लोगों को कार से होटल में ठहराया जाता था, जबकि टिनप्लेट अस्पताल कर्मचारी मो. जावेद द्वारा टिनप्लेट अस्पताल में मेडिकल जांच करायी जाती थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.