FeaturedJharkhand NewsSlider

International Conference of Religions: लुगुबुरू में कार्तिक पूर्णिमा पर देश-विदेश से जुटे पांच लाख से अधिक श्रद्धालु, पहले सीएम हेमंत सोरेन, बाद में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी पहुंचे

Bokaro.गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरमगाढ़ में संथालियों के अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा (सोहराय कुणामी) पर दोरबार चट्टानी में देश-विदेश के पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं का जुटान हुआ. परगना बाबा, मांझी बाबा आदि धर्मगुरुओं ने विश्व भर के संताली आदिवासियों से अपनी संस्कृति, परंपरा, भाषा, लिपी, धर्म, रीति रिवाज के संरक्षण और विकास के लिए एकजुट रहने और लाखों करोड़ों वर्ष पूर्व इसी स्थान पर बने अलिखित संविधान का उसके मूल रूप में आगे बढ़ाने और सहेजे रखने का संदेश दिया.

मालूम हो कि बुधवार से ही श्रद्धालुओं का यहां पहुंचना शुरू हो गया था, जो शुक्रवार की दोपहर तक जारी रहा. दोरबार चट्टानी की ओर आने वाली सड़कों में श्रद्धालुओं का सैलाब दिखा. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लुगुबुरू पहुंचे और दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में करीब दस मिनट तक आराध्यों की पूजा व पुनाय थान की परिक्रमा की. इसके बाद सीधे हेलीपेड के लिए रवाना हो गया. श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया. समिति ने उन्हें पारंपरिक परिधान भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया. इससे पहले सीएम के ललपनिया पहुंचने पर हेलीपेड में पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद और बबीता देवी ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री के रवाना होने के तुरंत बाद भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now