Breaking NewsNational NewsSlider

मोदी सरकार ने किसानों को दी सौगात, धान का एमएसपी रेट 2300 रुपये प्रति क्विंटल किया

  • किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे

नयी दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने 14 खरीफ सीजन की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की बुधवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने धान सहित 14 खरीफ फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी है. मंत्रिमंडल ने खरीफ फसल सत्र 2024-25 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 117 रुपये बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल किया.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह किसानों के कल्याण के लिए कई फैसलों के माध्यम से परिवर्तन के साथ निरंतरता पर केंद्रित है. खरीफ सीजन की फसलों के लिए एमएसपी पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. यह पिछले सीजन की तुलना में 35,000 करोड़ रुपये अधिक है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now