Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand/seraikella- kharsawan: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बालू सहित सभी प्रकार के अवैध खनन पर हर हाल में रोक संबंधित ट्वीट का सरायकेला-खरसावां जिले में दिखा असर, ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे तीन हाईवा जप्त होने से पूरे जिले में मचा हड़कंप 

सरायकेला-खरसांवा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते दिनों ही अवैध बालू कारोबार पर रोक लगाने एवम करवाई करने संबंधित ट्वीट किया था जिसका असर सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अब असर दिखना शुरू हो गया है.

सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के नेतृत्व में आज रात बालू कारोबार में लिप्त तीन हाईवा जप्त किए जाने की सूचना हैं. सूत्र बताते हैं कि अवैध बालू के ढुलाई  में लिप्त तीनों जप्त हाइवा को आगे की कानूनी कार्रवाई करने हेतु खनन विभाग को सौंप दी गई है.

मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद से जिले के वरीय अधिकारी भी अवैध खनन एवं बालू माफिया पर लगाम लगाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.सूत्र बताते हैं कि दो दिन पूर्व भी जिले के उपायुक्त द्वारा उस क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया था. उपायुक्त ने भी जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने का सख्त आदेश दिया था जिसके परिणाम स्वरुप ही जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु व्यापक रूप से छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अवैध बालू कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है.

ज्ञात हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल मंगलवार को भी अवैध खनन की रोकथाम, मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने और साइबर अपराध को नियंत्रित करने के मुद्दे पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को राज्य में अवैध खनन को हर हाल में रोकने का निर्देश दिया था. उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि झारखंड में अवैध खनन स्वीकार्य नहीं है.इससे राज्य की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि नदियों से बालू के अवैध खनन को भी रोका जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री के अवैध माइनिंग संबंधित सख्त आदेश का सरायकेला-खरसावां जिले में कितना दिन असर कायम रहता है, यह भविष्य के गर्त में है.

कुमार मनीष.9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now