Chakardharpur. मुंबई-हावड़ा मेल दुर्घटना की जांच चल रही है. दक्षिण-पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) बृजेश कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर के डीआरएम सभागार में दूसरे दिन शुक्रवार को 44 रेलकर्मियों से पूछताछ की गयी. इसमें मालगाड़ी के लोको पायलट मिथिलेश कुमार व सहायक लोको पायलट शुभम भारती से विशेष पूछताछ की गयी. साथ ही डांगुवापोसी के लोको पायलट व सहायक लोको पायलट से भी पूछताछ गयी. अधिकारियों ने इस मामले में 21 लोको पायलट, 10 ट्रेन मैनेजर, यांत्रिकी के 9 वरीय अनुभाग अभियंता, 2 वरीय अनुभाग अभियंता एवं एक विद्युत (टीआरएस) के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता प्रभारी का बयान दर्ज किया. पूरे दिन सीआरएस ने रेल हादसे की तमाम पहलुओं पर जांच की. सीआरएस की जांच महत्वपूर्ण व निष्पक्ष होती है. इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपी जायेगी. बताया जाता है कि रेलवे की संयुक्त टीम की रिपोर्ट की रेलवे बोर्ड में समीक्षा होगी.
Mumbai Mail Accident: CKP में सीआरएस ने दूसरे दिन 44 रेलकर्मियों के बयान दर्ज, मालगाड़ी के लोको पायलट से भी हुई पूछताछ
Related tags :