Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Musabani: मुसाबनी के रास्ते बंगाल ले जाये जा रहे थे 50 गाय और बैल, पुलिस ने किया जब्त, भाग निकले तस्कर

Musabani, मुसाबनी पुलिस बल ने छापामारी कर पंपू घाट के रास्ते से बंगाल ले जाये जा रहे लगभग 50 गाय और बैलों को जब्त किया है. छापामारी अभियान डीएसपी संदीप कुमार भगत के नेतृत्व में चलाया गया. पुलिस को देखकर मवेशियों को ले जा रहे लोग भाग निकले. पुलिस ने मुसाबनी थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ झारखंड पशु अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया है. जब्त पशुधन को चाकुलिया गौशाला भेजा है. छापामारी दल में मुसाबनी थाना प्रभारी अमीर हम्जा, एस आई चंद्र टुडू ,रामदयाल, हवलदार महेश्वर मोची समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now