Musabani.प्रयागराज महाकुंभ स्नान के दौरान भगदड़ में मारे गये मुसाबनी के शिवराज गुप्ता का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एंबुलेंस से मुसाबनी स्थित सुंदर नगर आवास पर पहुंचा. पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार वाले दहाड़ मार कर रोने लगे. ग्रामीण मातम में डूब गये. आसपास के लोगों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
उनके घर से अंतिम यात्रा निकाली गयी. पार्थिव शरीर को वाहन से लेकर लोग सुवर्णरेखा नदी के मऊभंडार स्थित मुक्ति धाम पहुंचे. उनके पुत्र शिवम राज ने मुखाग्नि दी. शिवराज गुप्ता के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी पत्नी पुष्पा राज, बेटा शिवम राज, बेटी स्वर्णराज शोक में डूबे हैं.
मौके पर भाजपा नेता दिनेश साव, राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने श्रम नियोजन व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव की ओर से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री सिंह ने दिवंगत शिवराज गुप्ता के पुत्र शिवम राज के साथ मंत्री संजय प्रसाद यादव से दूरभाष पर बात करायी. मंत्री ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.