Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakradharpur Accident: चक्रधरपुर में नप के ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, ड्यूटी जा रहे गार्ड लॉबी के रेलकर्मी की मौत, क्रिकेट खिलाड़ी भी थे सुभाष

Chakradharpur चक्रधरपुर में एक बार फिर सड़क हादसा सामने आया है. यहां रेल कर्मी सुभाष कुमार शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. वह चक्रधरपुर के गार्ड लॉबी में पदस्थापित थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसे हुआ हादसा
झुमका मोहल्ला निवासी रेलकर्मी सुभाष शर्मा बाइक से ड्यूटी जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज से भारत भवन के तरफ जैसे ही बाइक को मोड़ा, उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. यह ट्रैक्टर नगर परिषद चक्रधरपुर का है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना पाकर उनकी मां सदमे में आ गयी. वह अपने पीछे पत्नी व 4 साल की बेटी को छोड़ गये हैं. सुभाष शर्मा क्रिकेट खिलाड़ी भी थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now