National NewsSlider

National Film Award Ceremony: दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलते ही छलक पड़े Mithun Chakraborty के आंसू, बोले- भगवान ने सबकुछ दे दिया

New Delhi. 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला. प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह विज्ञान भवन में हुआ और भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. मिथुन का नाम जैसे ही अनाउंस हुआ, एक्टर की आंखों में आंसू आ गए और वह इमोशनल हो गए.
हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद मिथुन ने यह अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से सम्मान मिले. अभिनेता मंच पर गए और पुरस्कार स्वीकार किया. एक्टर ने राष्ट्रपति के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. इसके बाद उन्होंने दर्शकों से बात की और कई अनकहीं किस्से शेयर किए. समारोह से पहले, मिथुन चक्रवर्ती ने कबूल किया कि उन्होंने जीत के बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन जब ऐसा हो रहा है, तो मुझे क्या कहना चाहिए? इतना बड़ा सम्मान-मैं केवल भगवान को धन्यवाद दे सकता हूं. मैंने जो संघर्ष झेले, भगवान ने मुझे सब कुछ लौटा दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now