Jamshedpur News

Navy’ Operation successful:नौसेना ने लापता ट्रेनी विमान के मलबे को चांडिल डैम की तलहटी से निकाला

Jamshedpur.चांडिल डैम में क्रैश हुए ट्रेनी विमान को भारतीय नौसेना ने बाहर निकाल लिया है. सोमवार सुबह नौसेना की टीम चांडिल डैम में घुसी और देर रात विमान के मलबे को बाहर लेकर निकली. रविवार को ही नौसेना की टीम ने विमान की तलाश लगभग पूरी कर ली थी. उस जगह को चिह्नित कर लिया था, जहां विमान के होने की संभावना थी. इसके बाद सोमवार को टीम चांडिल डैम में घुसी और काफी देर के प्रयास के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनी विमान को पानी से बाहर निकाल लिया गया. विमान नीमडीह के कोयलागढ़ स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर (जो अभी जलमग्न है) के पास बनगोड़ा गांव में मिला. रविवार को नोसेना की टीम एक तीन फिट का मलबा बाहर लायी थी. करीब 13 घंटे के अथक प्रयास के बाद भारतीय नोसेना की टीम को आज दुर्घटनाग्रस्त विमान को बाहर निकालने में सफलता मिली.

20 अगस्त को क्रैश हुआ था विमान

मंगलवार (20 अगस्त 2024) की सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के आधे घंटे बाद से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान लापता हो गया था. बाद में पता चला कि यह चांडिल डैम में क्रैश हो गया. गुरुवार की सुबह चांडिल डैम के मछुआरे व चांडिल डैम नौका विहार के कर्मियों ने नीमडीह थाना क्षेत्र के विस्थापित गांव किष्टोपुर से डैम के किनारे ट्रेनी पायलट शुभ्रतो दत्त का शव देखा. गुरुवार की ही शाम को ट्रेनर जीत सतारु का भी शव बरामद हुआ. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बाद में भारतीय नौसेना की टीम बुलाई गई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now