Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस व सुरक्षा बलों ने रविवार को टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहका व प्रधानघाट के पास जंगल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें पांच किलोग्राम का एक आइइडी बरामद किया. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता विध्वंसक गतिविधियों के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. लिहाजा नक्सलियों के खिलाफ वर्ष 2023 से ही नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. 10 अक्तूबर 2023 से नक्सलियों के खिलाफ गोइलकेरा व टोंटो क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया था. आइइडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण मौके पर ही बम निरोधक दस्ता की मदद से नष्ट कर दिया गया.
Naxal Terror ‘Chaibasa’: टोंटो के जंगल से आइइडी बरामद, नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में सफलता
Related tags :