Breaking News

NDRF searching Trainee Aircraft: लापता ट्रेनी विमान की चांडिल डैम में चल रही तलाश एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू

Chandil.जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 20 मिनट मिनट बाद से लापता ट्रेनी विमान की तलाश तेज कर दी गयी है. सरायकेला के चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. एक स्थानीय युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है. युवक का दावा है कि उसने एक छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते देखा था.

सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह कोयलागढ़ क्षेत्र के पास डैम में विमान के गिरने का लोकेशन मिला है. सुबह एनडीआरएफ की टीम भी चांडिल डैम पहुंच गयी है. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम चांडिल डैम और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद है. मंगलवार को यहां विभिन्न गांव से लोगों द्वारा विमान को गिरते देखने की जानकारी दी गयी थी. स्थानीय लोग मैगनेट के सहारे विमान को पानी में खोज चुके हैं.

जूता भी मिलने की बात आ रही सामने, पर पुष्टि नहीं

पानी में एक पायलट का जूता भी मिलने की बात कही जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. इसके बाद से ही प्रशासन इस क्षेत्र में विमान की खोज में लग गया है. जानकारी के अनुसार लोगों ने एयरक्राफ्ट को पीआरडी के सामने डैम की ओर गिरते देखा है.

ग्रामीण ने विमान को गिरते देखा था
चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड चांडिल के सचिव श्यामल मार्डी ने बताया कि डैम के निकट डीमुडीह के रहने वाले लखन हेम्ब्रम समेत कुछ महिलाओं ने भी विमान को गिरते हुए देखने की बात कही है. वहीं पियालडीह और आंडा गांव के लोगों ने भी हवाई जहाज को गिरते देखने की बात कही है. ग्रामीणों से मिली सूचना की पुष्टि के लिए मंगलवार की रात में ही चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी पियालडीह गांव पहुंच गए थे

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now