Slider

NEET UG: केंद्रवार रिजल्ट जारी, गुजरात में एक केंद्र के 12 छात्रों को 700+, 374 को 600+

New Delhi. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को नीट-यूजी 2024 के केंद्रवार और शहरवार परिणाम घोषित कर दिये. यह परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है. परिणाम में अभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं की गयी है. परीक्षा देने वाले सभी नीट छात्रों के रिजल्ट के एनालिसिस से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आरके यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी में सफतला पायी है. यह आंकड़ा तकरीबन 85% है. राजकोट के इस एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं. 115 छात्रों को 650 से अधिक, 259 छात्रों के 600 से अधिक और 403 छात्रों को 550 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1968 उम्मीदवारों ने नीट की परीक्षा दी थी.

इसी तरह के आंकड़े राजस्थान के सीकर में विद्या भारती पब्लिक स्कूल एग्जाम सेंटर नंबर-392349 पर भी देखने को मिले. इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1001 उम्मीदवारों ने पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा दी थी. यहां आठ छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं, 69 छात्रों के 650 से अधिक नंबर, 155 छात्रों के 600 से अधिक नंबर और 241 छात्रों के 500 से अधिक नंबर आये हैं. दोबारा जारी हुए रिजल्ट में देशभर में राजस्थान के सीकर से रिकॉर्ड तोड़ अंक छात्रों को आये हैं. इसमें से सीकर से 149 छात्र ऐसे हैं, जिनका 700 से अधिक नंबर आया है. वहीं 2037 छात्र ऐसे हैं, जिनका 650 से अधिक नंबर आया है. 4297 छात्र ऐसे हैं, जिनका 600 से अधिक नंबर आया है. 6038 छात्र ऐसे हैं, जिनका 550 नंबर से अधिक आया है और 8225 छात्र ऐसे हैं जिनका 500 से अधिक नंबर आये हैं.

सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई

नीट विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर सुनवाई होनी है. दरअसल, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में चार घंटे चली सुनवाई के बाद भी सीजेआइ की अगुआई वाली बेंच किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंची थी. पेपर लीक, सीबीआइ रिपोर्ट, आइआइटी रिपोर्ट, परीक्षा में गड़बड़ी की टाइम लाइन, कितने सॉल्वर्स पकड़े गये आदि मुद्दों पर बहस हुई. इसके बावजूद नीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका फैसला नहीं हो सका. आखिरी में सीजेआइ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने एनटीए को सभी नीट परीक्षार्थियों के अंक शहरवार और केंद्रवार ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया था. एनटीए को डेटा अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक समय दिया गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now