Bihar NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

NEET-UG: सुप्रीम कोर्ट पर मुझे भरोसा है की वो बच्चों के हक में निर्णय लेगा : डॉ अजय कुमार

 

जमशेदपुर । सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता मामले में हुई सुनवाई के पश्चात सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जे बी परदीवाला और मनोज मिश्रा के बेंच द्वारा की गई टिपण्णी पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य डॉ. अजय कुमार ने भरोसा जताया है।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी कर उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में मुझे भरोसा है वह छात्रों के हक में ही निर्णय लेगा।

जिस प्रकार कोर्ट ने आज नीट यूजी परीक्षा गड़बड़ी मामले में कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एनटीए से जो सवाल पूछे है उससे स्पष्ट है की सुप्रीम कोर्ट इस मामले में गंभीर है और वह परीक्षा से जुड़े हर पहलू को ध्यान में रख कर कोई ठोस निर्णय लेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नीट यूजी परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलू से जुड़े सवालों के जवाब 10 जुलाई के शाम 5 बजे तक जमा करने के निर्देश दिया है। जिस पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी। वह निश्चित रूप नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को हर पहलू से जुड़ा है।

डॉ. अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को किसी भी हाल में बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करने नहीं देगी। राहुल गांधी ने संसद में नीट यूजी परीक्षा मामले में चर्चा कराने के मांग की थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने उसे स्वीकार नही किया। इससे साफ है की सरकार इस मामले में शामिल अधिकारियों एवम् नेताओं को बचाना चाहती है।

सरकार को 24 लाख युवाओं की भविष्य की चिंता नहीं है,लेकिन कांग्रेस पार्टी बच्चों को न्याय दिलवाकर रहेगी।

फिलहाल मामले अदालत में है और मुझे सुप्रीम कोर्ट पूरा यकीन है की वह बच्चो के भविष्य का ख्याल रखते हुए कोई भी फैसला सुनाएगा।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now