National NewsSlider

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी थीं 4 ट्रेनें, RPF ने ली तलाशी, तो चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोना, चांदी और नकदी मिले

New Delhi.रेलवे सुरक्षा बल (अरपीएफ) ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चार ट्रेन से भारी मात्रा में सोने की छड़ें, चांदी और 85 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी जब्त की. यह जानकारी रेल मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय ने पिछले दिनों ट्रेन से 4.01 करोड़ रुपये मूल्य के सामान बरामद किए.
मंत्रालय ने कहा, आरपीएफ टीम हाई अलर्ट पर थी और उन्होंने कई ट्रेन की जांच की. तलाशी के दौरान उन्हें चार अलग-अलग ट्रेन से 24 संदिग्ध पैकेट मिले. इसमें कहा गया है, शुरू में जो सामान्य पार्सल प्रतीत हुआ, उनमें आश्चर्यजनक रूप से 498 ग्राम सोने की छड़ें, 365 किलोग्राम चांदी और 85.72 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now