National NewsSlider

New Posting: 1989 बैच के IAS अधिकारी गोविंद मोहन होंगे नये गृह सचिव, अजय भल्ला की लेंगे जगह

New Delhi. केंद्र सरकार ने गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया है. वो मौजूदा गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. मौजूदा गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है, उसके बाद नये गृह सचिव गोविंद मोहन उनकी जगह लेंगे.
नये केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है. इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2021 से केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में कार्य किया है. गृह मंत्रालय में भी दो बार काम कर चुके हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now