रांची. कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के रांची और हजारीबाग के ठिकानों पर एनआईए ने दबिश दी है. बुधवार की सुबह पांच बजे सेंट्रल एजेंसी ने गैंगस्टर के पैतृक घर और उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की है.रांची में कम से कम दो ठिकानों के अलावा हजारीबाग के गिद्दी में छापेमारी की. एनआइए ने बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में उसके घर में कागजात खंगाले. मतवे आपराधिक गिरोह चलाने वाले अमन साहू का पैतृक गांव है.
अमन साहू के घर के आसपास पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. बुढ़मू थाना के एएसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ वहां मौजूद हैं, ताकि विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो. घर के अंदर एनआइए की टीम छानबीन कर रही है. अमन साहू के पैतृक घर के साथ-साथ उसके और रिश्तेदारों के यहां भी एनआइए की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि उसके रिश्तेदार संजय प्रसाद साहू के बुकरू स्थित आवास पर सेंट्रल एजेंसी की कार्रवाई चल रही है.
पलामू जेल में बंद है गैंगस्टर अमन
दरअसल, अमन साहू वर्तमान में पलामू जेल में बंद है. उस पर कई गंभीर आरोप हैं. उस पर आरोप है कि वह जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट करता है. अमन साहू के गुर्गे झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस ने मिलकर उसके गुर्गे को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरंस विश्नोई से भी उसके संपर्क बताए जाते हैं.