Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला सदर अस्पताल के समीप गुरुवार हाईवा के तेज रफ्तार की कहर,

तेज रफ्तार का कहर एक की मौत,छह घायल

सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला सदर अस्पताल के समीप गुरुवार को लगभग दोपहर हाईवा के तेज रफ्तार की कहर का दंस सरायकेला वासियों को झेलना पड़ा। हुई सड़क दुर्घटना में एक कि मौत हो गयी जब कि छह घायल हो गए। अनियंत्रित हाईवा चालक ने सड़क किनारे खड़े संजय कुमार नामक 55 वर्षीय व्यक्ति को बाइक के साथ रोंंद दिया जिससे संजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के समय हाईवा की स्पीड इतनी अधिक थी कि पूरे वाहन सड़क किनारे एक फीट की ऊंचाई पर बने ड्रेन को पार कर पेड़ से टकरा गई। हाईवा द्वारा एक मैक्सिमो वाहन को भी पीछे से टक्कर मारी गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैक्सिमो वाहन ने आगे बाइक पर चल रहे एक दंपति राजकिशोर महतो एवं उसके पत्नी रीना महतो को टक्कर मारी ।जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पत्नी को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया। दुर्घटना में अस्पताल में इलाज करने आए लखीपुर के राजा हेंब्रम भी घायल हो गया। दुर्घटना में घायलों में एमपीडब्ल्यू  राजकिशोर महतो,उनकी पत्नी रीनारानी महतो (राजनगर),अस्पताल के फिजियोथेरेपी डॉ संदीप कुमार,अनिल हांसदा ( हाइवा चालक,गिरिडीह),अर्जुन महतो (खलासी उरमाल चौका) व राजा हेम्ब्रम (लखीपुर,सरायकेला) शामिल है। यह परिवहन विभाग का निष्क्रिय का नतीजा का फल है कि बेरोक टोक निडर होकर इतनी तेज स्पीड गाड़ी चलाया जा रहा है। एक तो कम एज के ड्राइवर रहते हैं ,दूसरे नशे की हालत में रहते हैं, ओवरलोडिंग गाड़ियां चलती है। जिसे देखने वाला परिवहन विभाग का कोई भी पदाधिकारी रोड पर नहीं उतर कर चेकिंग कर रहा है। जिससे हाई स्पीड तेज गाड़ियां चलती है जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है, और लोग मौत के मुंह में समा जा रहे हैं। इस घटनाओं से सीख लेते हुए जिला परिवहन विभाग को स्पीड लिमिट कर ,वाहनों को लगतार है चेकिंग करने की जरूरत है, नहीं तो आने वाला दिन परिवहन विभाग को एक दिन जनता के आक्रोश का खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।जिससे विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now