FeaturedJamshedpur NewsSlider

Nml Platinum Jubilee : सीएसआइआर-एनएमएल ने प्लेटिनम जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया, नीलडीह में मैग्नीशियम के पायलट प्लांट का हुआ शिलान्यास

Jamsjedpur. सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ने मंगलवार को प्लेटिनम जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च( सीएसआइआर) की महानिदेशक एवं डीएसआइआर की सचिव डॉ. एन. कलैसेल्वी उपस्थित थीं. एनएमएल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने सीएसआइआर-एनएमएल समेत देश के विभिन्न संस्थानों से जुड़े वैज्ञानिकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह सुखद अनुभव है कि जिस दिन भारत अपना संविधान दिवस के 75 वां साल मना रहा है, उसी दिन सीएसआइआर-एनएमएल भी अपना 75 वां साल समारोह को मना रहा है.

इस दौरान उन्होंने सीएसआइआर-एनएमएल के गौरवमयी इतिहास पर जहां सभी वैज्ञानिकों को गर्व करने का आह्वान किया, वहीं आने वाले समय में वे और बेहतर कर सकें इसके लिए हमेशा इनोवेशन से जुड़ने का आह्वान किया. साथ ही देश के विकास के लिए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अगले 100 साल का खाका तैयार करने के लिए सभी वैज्ञानिकों को व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ने का आह्वान किया. कहा कि जिस प्रकार जीवन के लिए वायु, जल और धरती आवश्यक है. उसी प्रकार सीएसआइआर-एनएमएल और देश को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए मेटल, मिनिरल्स और मटीरियल की आवश्यकता है.

सीएसआइआर-एनएमएल के वैज्ञानिकों से कई नए मेडल व मिनिरल के खोज की दिशा में कार्य करने पर बल दिया. उन्होंने सीएसआइआर-एनएमएल की प्रगति में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ श्रीकांत और टाटा स्टील की महत्वपूर्ण भूमिका रहने की बात कही. साथ ही टाटा स्टील से अपील किया कि जिस प्रकार सीएसआइआर-एनएमएल को आगे बढ़ाने में टाटा स्टील पिछले 75 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है, उसी प्रकार अन्य संस्थानों की भी मदद करें. इससे पूर्व सीएसआइआर की महानिदेशक एवं डीएसआईआर की सचिव डॉ. एन. कलैसेल्वी, सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, टाटा स्टील लिमिटेड के स्टील निर्माण के उपाध्यक्ष चैतन्य भानु और सीएसआईआर-एनएमएल के प्रशासनिक अधिकारी आदित्य मैनक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

टाटा स्टील लिमिटेड के स्टील मैन्यूफैक्चरिंग के उपाध्यक्ष श्री चैतन्य भानु इस अवसर पर सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर सीएसआईआर-एनएमएल ने कर्मचारियों के साथ- साथ कर्मचारियों के बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किया. इनमें मुख्य रूप से पिछले कैलेंडर वर्ष में लाइसेंस प्राप्त या व्यावसायीकृत सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी के लिए प्रो. वीए अल्टेकर पुरस्कार, पिछले कैलेंडर वर्ष में प्रकाशित सर्वोत्तम पेपर के लिए डॉ. बीआर निझावन पुरस्कार, पिछले वर्ष पूर्ण किए गए सर्वोत्तम इन-हाउस प्रोजेक्ट के लिए प्रो. शिलोभद्र बनर्जी पुरस्कार, वर्ष 2022 के दौरान तकनीकी/गैर-तकनीकी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के लिए प्रो. पी. रामचंद्र राव पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में एनएमएल स्टाफ के बच्चों को कई मेधावी पुरस्कार शामिल हैं. इस वर्ष, डॉ बीआर निझावन का पुरस्कार निशा गुप्ता और डॉ. पल्लब भट्टाचार्य को उनके शोध पत्र “माइक्रोवेव- प्लाज्मा प्रेरित एक-चरण संश्लेषण एनआइ (पीओ3) 2 नैनोस्फीयर-लोडेड बायो-वेस्ट व्युत्पन्न एन, पी को- डॉप्ड कार्बन फॉर एन एसिमेट्रिक सुपरकैपेसिटर विद लॉन्ग लाइफ” के लिए दिया गया, जो जर्नल ऑफ मैटेरियल्स केमिस्ट्री सी में प्रकाशित हेतु प्रदान किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now