- कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों को दवाओं की होम डिलीवरी का मिलेगा फायदा, यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी
जमशेदपुर. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) की ओर से अनोखी पहल की गयी है. दवाओं की होम डिलीवरी का फैसला लिया गया है. हालांकि, इसका लाभ कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों को ही मिलेगा. यह वैकल्पिक सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी. ऐसी सुविधाएं टीएमएच क्लिनिक तक भी विस्तारित करने की योजना है. यह सेवा टाटा 1 एमजी द्वारा चालू की जायेगी.
दो टाइम का स्लॉट तय किया गया
होम डिलीवरी के लिए दो टाइम का स्लॉट तय किया गया है. दोपहर दो बजे तक लिखी गयी दवाओं की डिलीवरी शाम तीन से पांच बजे तक और शाम छह बजे तक लिखी गयी दवा की डिलीवरी शाम सात से नौ बजे तक की जायेगी. इसमें रेगुलर व रिपीट दवाएं डॉक्टर द्वारा लिखी जाती है, उसको लाभ मिलेगा. इसके लिए टीएमएच आने की जरूरत नहीं होगी. टाटा 1 एमजी द्वारा ओपीडी में फार्मेसी काउंटर से दवा उठाया जायेगा और घर पहुंचाया जायेगा.
टाटा वर्कर्स यूनियन ने किया था आग्रह
टाटा वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के लिए यह सेवाएं देने का आग्रह किया था, जिसके आधार पर यह कदम उठाया गया है. डॉक्टर के परामर्श के दौरान, डॉक्टर दवाएं लिखेंगे और फार्मेसी को भी निर्देश देंगे (यदि होम डिलीवरी की आवश्यकता है) टेलीफोन और वीडियो परामर्श या टेलीफोन पर दोहराई गयी दवाओं के दौरान निर्धारित दवाएं डिफॉल्ट रूप से घर पर वितरित की जायेगी.