भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा तथा बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने मंगलवार को यहां 17वीं ओडिशा विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर रनेंद्र प्रताप स्वैन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और पटनायक सहित नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाई. नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 19 जून तक चलेगा. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 20 जून को होगा.
परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री और अन्य नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा पहुंचने पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और ओडिशा में पहली बार अपने बूते सरकार बनाई है. बीजद को 51, कांग्रेस को 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को एक सीट पर जीत मिली. तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव में जीत हासिल की है. कुल 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 82 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. माझी सदन के नेता हैं जबकि बीजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सर्वसम्मति से विपक्ष के नेता चुने जाने की संभावना है.