FeaturedPoliticsSlider

Odisha: बीजद के पूर्व सांसद और भाजपा उम्मीदवार सुजीत कुमार राज्यसभा में निर्विरोध निर्वाचित

Bhubaneswar. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुजीत कुमार शुक्रवार को ओडिशा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कुमार बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद थे, लेकिन सितंबर में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके कारण राज्यसभा में ओडिशा की सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया.
भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए ओडिशा से सुजीत कुमार को उम्मीदवार बनाया और आज वह निर्विरोध निर्वाचित हुए. ओडिशा विधानसभा में निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे जाने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कालाहांडी जिले और राज्य के लोगों के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा. मुझे राज्यसभा का अनुभव है.’’ कुमार की सहयोगी ममता मोहंता ने जुलाई में ऐसा ही किया था. उस दौरान उन्होंने बीजद से नाता तोड़ने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गई थीं. मोहंता के जाने से रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट दिया, जिससे वह पुन: ऊपरी सदन में लौट आईं. कुमार को चुने जाने से राज्यसभा में ओडिशा से भाजपा के सांसदों की संख्या तीन हो गई है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now