Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPolitics

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास जमशेदपुर में, उधर पद से हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेरा, प्रदर्शन के दौरान झड़प, पुलिस पर फेंके टमाटर

Bhuvaneshvar. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भुवनेश्वर में राजभवन के निकट प्रदर्शन किया और राज्यपाल रघुवर दास को हटाने की मांग की, जिनके बेटे पर रथ यात्रा के दौरान पुरी में एक सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के बेटे ललित कुमार की गिरफ्तारी की भी मांग की.

एनएसयूआई नेता यासिर नवाज ने पूछा, ‘‘तीन महीने बीत जाने के बाद भी राज्यपाल के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. क्या नई भाजपा सरकार ओडिशा के लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करती है?’’ नवाज ने दावा किया, ‘‘किसके दबाव में राज्यपाल के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया? जिन राज्यपाल से लोगों को न्याय देने की उम्मीद थी, उन्होंने सरकारी अधिकारी के साथ अन्याय किया है। राज्यपाल ने अपने पद की गरिमा खो दी है और लोगों का उन पर से विश्वास उठ गया है.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि यदि मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि सात जुलाई को पुरी स्थित राजभवन में एक सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) की राज्यपाल के बेटे और उनके साथियों ने कथित तौर पर इसलिए पिटाई कर दी थी, क्योंकि वह रेलवे स्टेशन से उन्हें लेने के लिए लग्जरी कार की व्यवस्था नहीं कर पाए थे.

पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, क्योंकि उन्होंने भुवनेश्वर में राजभवन के चारों ओर सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया. झड़प के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर टमाटर फेंके.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now