Crime NewsFeaturedNational NewsSlider

Odisha: आदिवासियों के धर्मांतरण की कोशिश के आरोप में तीन लोगों की पेड़ से बांधकर पिटाई, बालासोर जिले की घटना

Balasore.ओडिशा के बालासोर जिले में कुछ आदिवासी परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में भीड़ ने तीन लोगों को पेड़ से बांध कर उनके साथ मारपीट की.पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को गोबरधनपुर गांव में हुई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया.

रेमुना थाने के प्रभारी सुभाषचंद्र मलिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दो महिलाओं और एक पुरुष को बचाया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के बाद दो समूहों के लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है. गांव में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now