National NewsSlider

ओडिशा का करोड़पति अधिकारी गिरफ्तार; दो भवन, दो महंगे भूखंड, 2.86 करोड़ से अधिक जमा राशि जब्त

  • आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विजिलेंस ने की कार्रवाई

Bhuneshwar. ओडिशा के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में शनिवार को एक सहायक नागरिक आपूर्ति अधिकारी (एएससीओ) को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी की पहचान केंद्रपाड़ा के एएससीओ प्रदीप कुमार महापात्रा के रूप में की गयी है.

उन्होंने बताया कि महापात्रा के पास भुवनेश्वर और कटक में दो इमारतों, भुवनेश्वर और कटक में दो महंगे भूखंड, 850 ग्राम सोना, 2.86 करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि, 1.21 लाख रुपये की नकदी समेत आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जब्त की गयी. एक सतर्कता अधिकारी ने कहा, ‘ओडिशा के सतर्कता विभाग ने केंद्रपाड़ा के एएससीओ प्रदीप कुमार महापात्रा को गिरफ्तार किया और उसे आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए आज अदालत में पेश किया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now