पटमदा : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर बोड़ाम व पटमदा प्रखंड अंतर्गत तीन प्रमुख सड़कों की निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग से किया जाएगा. जिसका स्वीकृत विभाग से मिल गई है. इन सड़कों का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है. जानकारी देते हुए पटमदा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि इन जर्जर सड़कों की निर्माण हेतु विधायक ने मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौपें थे. स्वीकृत सड़कों में जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बामनगोड़ा शिव मंदिर से सोपोडेरा होते हुए सरजामदा शिव मंदिर से ई.जी.एल चौक तक एवं बरगद पेड़ से बी.के सोरेन के घर तक 3.5 किमी पथ निर्माण, 2 करोड़ 84 लाख की राशि से,पटमदा के राजाबासा से जेरका होते हुए तिलाईटांड तक 7.5 किमी पथ निर्माण, 9 करोड़ 80 लाख ,बांसगढ़ से बांसगढ़ सबर टोला तक 1.1 किमी पथ निर्माण, एक करोड़ 70 लाख तथा बोड़ाम प्रखंड के बोटा पंचायत के गेडुवा से कोलाबनी चड़ाई तक 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से 2.1 किमी पथ निर्माण कार्य शामिल हैं.
विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर बोड़ाम – पटमदा और जमशेदपुर प्रखंड की 4 सड़कों के निर्माण हेतु मिली स्वीकृति
Related tags :