Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

चुनाव जीतने वालों को ही मिलेगा कांग्रेस का टिकट, पुराने कैडरों का रखा जायेगा ख्याल : गिरीश

प्रत्याशी चयन- स्क्रीनिंग कमेटी दूसरे चरण में जिलों का दौराकर कार्यकर्ताओं का मन टटोलेगी

रांची. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि लंबे समय से काम कर रहे पार्टी कैडरों का पूरा ख्याल रखा जाएगा, पर टिकट चुनाव जीतनेवाले काे ही दिया जाएगा. पार्टी अभी सभी 81 सीटाें पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कमेटी ने प्रारंभिक चरण में राज्य के सीनियर लीडर, बाेर्ड-निगम में शामिल पार्टी नेताओं, जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों से बात की है. दूसरे चरण में कमेटी जिलों का दाैरा कर वहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मन को टटोलेगी, उसके बाद आगे का निर्णय लेगी.

चोड़ानकर रविवार काे कमेटी की मैराथन बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने पार्टी नेताओं से बातचीत के आधार पर दावा किया कि इस बार फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी. चाेड़ानकर के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य प्रकाश जाेशी अाैर पूनम पासवान भी थे. चोड़ानकर ने कहा कि कांग्रेस सोशल इंजीनियरिंग की चैंपियन रही है. चाहे वह विधानसभा का चुनाव हाे या लोकसभा का. पहले लोकसभा चुनाव से ही कांग्रेस सोशल इंजीनियरिंग का पालन कर रही है, अब ताे समान विचारधारा वाले दल भी इसका पालन करने लगे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई लाेग चुनाव लड़ना चाहते हैं.

कांग्रेस के पक्ष में ऐसा माहैल बना है कि एक-एक सीट पर 50 से 100 तक आवेदन आए हुए हैं. इनमें से एक नाम का चयन करना हमारे लिए मुश्किल हाे रहा है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल पहले अच्छे दिन का वादा कर सरकार बनाने वाली भाजपा ने अब तक अच्छे दिन नहीं दिखाए. इसलिए, देश काे आगे बढ़ाना है ताे कांग्रेस काे आगे आना पड़ेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now