जल संकट से जूझते बागबेड़ा वासियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं पानी टैंकर से आम जनता को पानी उपलब्ध कराने के बजाए जिला परिषद सदस्य कविता परमार द्वारा सरकारी जमीन को घेर कर अवैध रूप से घर बनाने के लिए पानी का स्टॉक अपने घर में कराया जा रहा हैl
पानी टैंकर के चालक जिला परिषद सदस्य कविता परमार के दबाव में सर्वप्रथम जनता को पानी उपलब्ध करने के बजाए जिला परिषद सदस्य कविता परमार के घर में सीधे टैंकर के मुख्य पाइप से पानी उपलब्ध कराया जाता है, तत्पश्चात टैंकर में पानी उपलब्ध रहने की स्थिति में आम जनता को लंबी-लंबी लाइन में लगवा कर गैलन, बाल्टी एवं अन्य वस्तु में पानी दिया जाता है l
जिला परिषद सदस्य कविता परमार के घर पर पानी देता देख जिला परिषद सदस्य कविता परमार एवं टैंकर संचालक से स्थानीय जनता ने भी गैलन-बाल्टी एवं अन्य छोटे-छोटे बर्तन में पानी देने का मांग किया गया, पर टैंकर संचालक द्वारा बहाना बनाकर निकलना चाहा l टैंकर संचालक ने कई लोगों को बिना पानी दिए ही वापस भेज दिया l
जिला परिषद सदस्य कविता परमार द्वारा अपने घर पर लगे पानी टैंकर से स्थानीय लोगों को पानी उपलब्ध कराने के बजाय, उनके प्रयोग के बाद पानी टैंकर में पानी ना होने का हवाला दिया एवं बैरन वापस भेजने का प्रयास किया गया पर जैसे ही जिला परिषद सदस्य कविता परमार की नजर संवादाता पर गई उन्होंने टैंकर चालक को स्थानीय लोगों को भी पानी देने के लिए कहा l
इस संदर्भ में पानी का गैलन लिए एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि भीषण गर्मी में जिला परिषद सदस्य के घर पर खड़े टैंकर चालक द्वारा लोगों को पीने का पानी भी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा हैl वहीं जिला परिषद सदस्य कविता परमार को जिला परिषद कार्यालय से बिना नक्शा स्वीकृत कराए सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर बनाए जा रहे हैं भवन के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है l
इस संदर्भ में लहर चक्र संवादाता द्वारा बागबेड़ा पंचायत के कुछ पदाधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों से जानकारी ली तो सभी ने जिला परिषद सदस्य कविता परमार के द्वारा पानी टैंकर के मुख्य पाइप को सीधे अपने घर में डालकर पानी लेने के कार्य की निंदा कीl
क्रमशः अगले अंक में………