Ranchi. भाजपा जब सत्ता में आती है, तो बाहरी-भीतरी का खेल करती है. लेकिन, कांग्रेस मोहब्बत की बात करती है. उक्त बातें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने हटिया विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव के पक्ष में सेक्टर टू स्थित पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित सभा में कही. उन्होंने लोगों से वोट के चोट से यहां बदलाव लाने की अपील की. उन्होंने मांडर प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में भी सभा की. श्री यादव ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों व पूंजीपतियों के लिए काम करती है. आम जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य के विकास का करोड़ों रुपये केंद्र सरकार दबाकर बैठी है. राज्य का विकास सही मायने में इंडिया गठबंधन की सरकार ही कर सकती है. अजय नाथ शाहदेव एक ऊर्जावान नेता हैं. उन्हें विजयी बनायें. मंच संचालन कांग्रेस नेता संजय पांडे ने किया.
Pappu Yadav Election Campaign: भाजपा जब आती है, तो बाहरी-भीतरी का खेल करती है, हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव की सभा में बोले पप्पू यादव
Related tags :