Ranchi. राज्य में पारा शिक्षकों(सहायक अध्यापक) की द्वितीय आकलन परीक्षा पांच जनवरी को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ जैक अध्यक्ष डॉ अनिल महतो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. राज्य भर में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
कक्षा एक से पांच की परीक्षा में कुल 9650 और कक्षा छह से आठ में 1600 शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे. आकलन परीक्षा वैसे पारा शिक्षकों के लिए ली जाती है, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल नहीं है. आकलन परीक्षा में सफल होने पर पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. शिक्षकों के लिए कुल चार आकलन परीक्षा ली जायेगी, इसके बाद परीक्षा नहीं ली जायेगी. शिक्षक अगर आकलन परीक्षा में सफल नहीं होते हैं, तो उनकी सेवा तो बनी रहेगी, लेकिन मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होगी.