
Jamshedpur. चक्रधरपुर रेल मंडल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान नहीं रहने वाले हैं. एक ओर कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा, तो दूसरी ओर जंगल से निकलकर रेल पटरियों तक पहुंच रहे जंगली हाथी. इन दोनों ने मिलकर रेल परिचालन पर दोहरा असर डाला है. यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए रेलवे प्रशासन ने टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला सेक्शन में चलने वाली मेमू ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.
चक्रधरपुर रेल मंडल की 8 मेमू ट्रेनें 2 व 3 जनवरी से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. वहीं 24 दिसंबर को भी हाथियों की सुरक्षा के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल की 8 जोड़ी मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. मालूम रहे कि रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चक्रधरपुर से झारसुगुड़ा तक ट्रैक पर हाथियों के विचरण को लेकर एहतियात बरती जा रही है. वहीं लोको पायलट सावधानी पूर्वक ट्रेनों को चला रहे हैं.

चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ब्लॉक के कारण 24 दिसंबर को राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. जबकि 27 दिसंबर को टाटानगर व हटिया से खुलने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें दोनों तरफ से रद्द रहेंगी



