Jamshedpur NewsSlider

Govindpur: मालगाड़ी पास कराने के लिए पैसेंजर ट्रेनों को रोकने पर फूटा आक्रोश, यात्रियों ने रेल ट्रैक किया जाम, उत्कल समेत कई ट्रेनें फसीं

Jamshedpur.पैसेंजर ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को पार कराने से शुक्रवार को मजदूरों और यात्रियों का आक्रोश रेलवे पर  फूट पड़ा. सुबह करीब 8 बजे यात्रियों ने गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा, नारेबाजी की. आरोप लगाया कि रेलवे का फोकस सिर्फ माल ढुलाई है. पैसेंजर ट्रेनों को हर दिन यहां रोककर मालगाड़ी को पास कराया जा रहा है. इस वजह से उनकी ड्यूटी छूट रही है. ड्यूटी में उनकी उपस्थिति नहीं हो पा रही है. देर होने के कारण पैसा काट दिया जा रहा है. यात्रियों ने यहां पुरुलिया झाड़ग्राम डेली मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. लोगों का आरोप था कि ऐसा अक्सर वे लोग इस ट्रेन से जाते है. लेकिन उसको मालगाड़ी आते ही रोक दिया जाता है. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-पदाधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और मजदूरों से वार्ता शुरू की. लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पायी. आरपीएफ की टीम को भी वहां तैनात कर दिया गया. काफी मान-मनौव्वल के बाद सुबह करीब 9.15 बजे मजदूरों ने ट्रैक से हटने के आग्रह को स्वीकार किया. लेकिन चेतावनी दी कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ, तो वे लोग फिर से हंगामा करेंगे.

राखामाइंस के पास उत्कल एक्सप्रेस को एक घंटे रोका

आंदोलन के कारण उत्कल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देर से चलीं. करीब एक घंटे तक यात्री कई जगहों पर फंसे रहे. राखामाइंस के पास उत्कल एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोका गया. आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी यात्री काफी फंसे रहे. दूसरी ओर, इस मामले में रेलवे की ओर से एक केस दर्ज किया गया है. इसमें अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन को रोकने का केस दायर किया गया है. आरपीएफ की ओर से यह केस दर्ज किया गया है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now