Patamda. पटमदा थाना क्षेत्र के पांचियाडीह के समीप बीच सड़क पर अंडा से लदा एक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया है, जिसे पटमदा पुलिस ने माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है. सड़क के बीचों बीच ट्रक पलट गया है. घटना रविवार की सुबह 6 बजे की है. ट्रक के पड़े रहने से रोड ब्लॉक हो गया है और बड़ी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. लोग बाईपास सड़कों का उपयोग करके आवागमन कर रहे हैं. खासकर दिहाड़ी मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं व हाथीखेदा मंदिर जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पटमदा थाना के अवर निरीक्षक गोपाल कुमार ने घटनास्थल का दौरा करने के पश्चात ट्रक को साइड करवा दिया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. ट्रक में लदे अंडे फट जाने से सड़क पर दुर्गंध फैल गयी है. घटना में व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. बताते हैं कि गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण ही यह दुर्घटना हुई.