Patna. पटना हाईकोर्ट ने बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह को उनके आवास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद होने के मामले में बुधवार को बरी कर दिया. अलग-अलग आदेशों में न्यायमूर्ति चन्द्र शेखर झा ने सिंह की अपील को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने पटना स्थित एमपी/एमएलए अदालत द्वारा जून और जुलाई में पारित आदेशों को चुनौती दी थी. सिंह ने कई बार मोकामा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
जून, 2022 में पारित पहले आदेश के बाद सिंह को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। यह मामला दो साल पहले उनके पैतृक आवास से एके 47 राइफल समेत गोला-बारूद बरामद होने के बाद दर्ज किए गए मामले से संबंधित था. दूसरा मामला, विधायक के रूप में सिंह को आवंटित पटना के सरकारी आवास से 2015 में बरामद एक इंसास राइफल की बरामदगी से संबंधित था। इस मामले में जुलाई, 2022 में आदेश आया था. अदालत ने कहा कि जब पटना आवास पर छापेमारी की गई थी तब विधायक जेल में थे और ‘अभियोजन पक्ष के किसी भी गवाह’ ने यह नहीं बताया कि उन्हें (अनंत) परिसर में हथियारों की मौजूदगी के बारे में पता था.
अदालत ने मोकामा आवास से एके 47 राइफल, हथगोले और अन्य वस्तुओं की बरामदगी के संबंध में कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि क्या दोषी/याचिकाकर्ता ने ‘बंद’ परिसर से इन वस्तुओं को जब्त किए जाने से ठीक पहले परिसर का दौरा किया था. पूर्व विधायक के अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा, ‘अब हमें उम्मीद है कि हमारे मुवक्किल जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.’ उन्होंने बताया कि सिंह को उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है.
अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अब विधानसभा में मोकामा का प्रतिनिधित्व करती हैं. नीलम देवी ने राजद के टिकट पर यह सीट जीती थी. हालांकि, कुछ महीने पहले वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गईं. इस बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह को अदालत द्वारा बरी किये जाने के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘नीतीश कुमार जी के साथ नहीं थे (अनंत सिंह) तो अपराधी थे, आज (साथ) हैं तो मुक्त हो गए, इसमें कौन सी बड़ी बात है.’
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘नीतीश जी कहते हैं कि वह न किसी को बचाते हैं और न ही फंसाते हैं. यह तो साफ दिख रहा है लोगों को कि कौन किसको बचाता है और कितना फंसाता है.’