Kachh.दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे हैं. जहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम मोदी ने जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने सेना के जवानों के बीच कच्छ पहुंचे. इस दौरान उनका लुक बेहद खास था. पीएम मोदी सेना के ड्रेस में नजर आये. भारतीय सेना के ड्रेस में पीएम मोदी किसी सोल्जर से कम नहीं लग रहे थे. सेना के ड्रेस में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं.कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- नेवी के रहते किसी में आंख उठाने की हिम्मत नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, हम देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत में विश्वास करते हैं. भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपकी वजह से सुरक्षित है. पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, भारत अपनी सीमा के एक इंच पर भी समझौता नहीं कर सकता, इसलिए हमारी नीतियां हमारे सशस्त्र बलों के संकल्प के साथ जुड़ी हुई हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की ताकत देखती है, जब दुश्मन आपको देखते हैं, तो उन्हें अपने नापाक मंसूबों का अंत दिखायी देता है.