National NewsSlider

PM Modi in Nigeria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया, जानें सम्मान पाकर क्या बोले पीएम

Abuja. नाइजीरिया ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया. इसके साथ ही, वह इस सम्मान को पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए. मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू से सम्मान ग्रहण करने के बाद कहा, “नाइजीरिया द्वारा ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किए जाने पर मुझे बहुत गर्व है. मैं इसे बड़ी विनम्रता से स्वीकार करके भारत की 140 करोड़ आबादी तथा भारत-नाइजीरिया की मैत्री को समर्पित करता हूं.

प्रधानमंत्री ने इस सम्मान के लिए नाइजीरिया की सरकार और जनता को धन्यवाद दिया. यह किसी देश द्वारा मोदी को दिया गया 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. मोदी ने कहा कि भारत और नाइजीरिया के बीच संबंध आपसी सहयोग, सद्भावना और सम्मान पर आधारित हैं. उन्होंने कहा, “गतिशील अर्थव्यवस्थाओं वाले दो जीवंत लोकतांत्रिक देशों के रूप में हम दोनों देशों के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. मोदी से पहले महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य व्यक्ति थीं, जिन्हें 1969 में ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया गया था.

मोदी ने कहा कि नाइजीरियाई नेताओं के साथ बैठकों के दौरान उन्होंने आपसी सहयोग को और मजबूत व व्यापक बनाने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, कृषि, सुरक्षा, फिनटेक, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में नयी संभावनाएं तलाशी गईं. मोदी ने कहा कि अफ्रीका में नाइजीरिया की बहुत बड़ी और सकारात्मक भूमिका है तथा अफ्रीका के साथ घनिष्ठ सहयोग भारत के लिए उच्च प्राथमिकता रहा है. उन्होंने कहा, भारत और नाइजीरिया, दोनों देशों तथा पूरे अफ्रीकी महाद्वीप के लोगों की समृद्धि के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगहम निकट समन्वय में काम करते हुए वैश्विक दक्षिण के हितों और प्राथमिकताओं को महत्व देंगे. मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत नाइजीरिया के राष्ट्रपति टिनुबू के निमंत्रण पर नाइजीरिया में हैं. यह यात्रा 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा है.

प्रधानमंत्री के रविवार को नाइजीरिया पहुंचने पर मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा शहर की प्रतीकात्मक ‘चाबी’ भेंट की. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह ‘चाबी’ प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है.’ मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अबुजा से ब्राजील जाएंगे. इसके बाद वह गुयाना की यात्रा करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now