National NewsSlider

ओलंपिक पदकवीरों से मिले पीएम मोदी, बोले, भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है

New Delhi. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत के संकल्प को कहा कि देश इस खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारी कर रहा है.मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान वहां उपस्थित ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख किया. मोदी ने कहा, साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों. उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओलंपिक खिलाड़ियों ने कई गिफ्ट भी दिये. निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को अपनी पिस्टल सौंपी. तो हॉकी खिलाड़ी और गोलकीपर श्रीजेश ने पीएम को अपनी जर्सी भेंट की. हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को पूरी टीम की ओर से हॉकी स्टिक तोहफे में दी. जैविलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट अभी पेरिस ओलंपिक के बाद भारत नहीं लौटे हैं. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का देश में इंतजार किया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now