National NewsSlider

PM मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को करेंगे संबोधित

Newyork. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र के लिए अमेरिका की यात्रा पर आएंगे और यहां प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलियम में आयोजित किया जायेगा.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची के अनुसार, मोदी 26 सितंबर को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि लॉन्ग आइलैंड में इस सामुदायिक कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. यह आयोजन मोदी द्वारा सितंबर 2014 में न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध मैडीसन स्क्वायर गार्डन में एक सभा को संबोधित करने के 10 साल बाद होगा.

मोदी ने 2019 में टेक्सास के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में एक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ को संबोधित किया था, जहां उनके साथ अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे.

इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की उच्च स्तरीय बैठक 24-30 सितंबर तक होगी. यह सूची अंतिम नहीं है और संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय सत्र से पहले के सप्ताहों में वक्ताओं की अद्यतन अनंतिम सूची जारी करता है. मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए जून में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने पिछली बार सितंबर 2021 में वार्षिक यूएनजीए सत्र को संबोधित किया था.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस सत्र की शुरुआत से पहले अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसके बाद महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष का संबोधन होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now