New Delhi. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को 11 लाख नयी ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उन महिलाओं को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने एक लाख रुपये या उससे अधिक की वार्षिक आय हासिल की है, क्योंकि उन्होंने अपने परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला है.
मोदी 2500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड – सामुदायिक निवेश फंड भी जारी करेंगे जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा इसके साथ ही प्रधानमंत्री 5000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण जारी करेंगे जिससे 2,35,400 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा.
देशभर में 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लगभग 30,000 स्थानों के जिला मुख्यालय, सीएलएफ वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह व्यापक भागीदारी इस पहल के व्यापक प्रभाव और महत्व को उजागर करती है. ‘लखपति दीदी’ वे महिलाएं हैं जो मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूहों के ढांचे के भीतर अपने उद्यमशीलता प्रयासों के माध्यम से सालाना एक लाख रुपये या उससे अधिक कमाने में सफल रही हैं. सरकार पहले ही एक करोड़ लखपति दीदियां बना चुकी है और लक्ष्य अगले तीन सालों में तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाना है.