Jamshedpur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तन महारैली के ठीक अगले ही दिन सैंकड़ों बैनर पोस्टर को फाड़ दिया गया. साकची और बिस्टुपुर के मध्य स्ट्रेट माईल रोड, जेआरडी स्टेडियम मार्ग सहित गोपाल मैदान मुख्य मार्ग इत्यादि जगहों पर लगे पीएम नरेंद्र मोदी के फटे हुए पोस्टर का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर भाजपा नेताओं तक पहुंचाया.वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामले में संज्ञान लेकर जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से दूरभाष पर बात की और उनसे अविलंब इस मामले में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया है.
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के पर्व के दिन रैली के दौरान प्रधानमंत्री के पोस्टर को निशाना बनाकर उनके विरुद्ध नफरत को दर्शाता है. भाजपा इस मामले में जोरदार विरोध करेगी. दिनेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संबंधित मामले को उठाते हुए पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता समेत जमशेदपुर एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों से इस मामले में जांच कमेटी गठित करने और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है. वहीं जमशेदपुर एसएसपी ने मामले की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है.