Jamshedpur NewsJharkhand News

JNAC विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बाढ़ राहत कार्य में लगे सभी टीम को दिया साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का आदेश

बाढ़ के पानी निकलने के बाद नीचले क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लग गया है और संक्रामक रोग फैलने की संभावना है, इसे ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा कुल नौ टीम को काम पर लगाया गया है। बाढ़ के पानी में आए कचड़े को हटाया जा रहा है तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है ताकि संक्रामक रोग न फैले ।

विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी टीम को दिशा निर्देश दिया

की जल्द से जल्द सभी क्षेत्रों को साफ कर लिया जाय और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। विशेष पदाधिकारी ने स्वयं क्षेत्र भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान भुईयाडीह के कल्याण नगर में विशेष पदाधिकारी ने पर्यवेक्षकों से बात की तथा साफ सफाई में लगे टीम की सराहना की, कुछ बस्ती वासियों द्वारा पीने के पानी की कमी की शिकायत की गई जिसपर त्वरित करवाई करते हुए विशेष पदाधिकारी ने वाटर टैंकर उपलब्ध करवाने का दिशानिर्देश दिया। आधे घंटे के अंदर वाटर टैंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति की गई जिससे लोगो ने राहत की सांस ली।

विशेष पदाधिकारी शाम के समय फागिंग करवाने का आदेश भी दिया ताकि लोगो को मच्छरों से परेशानी न हो। उन्होंने सभी से संयम बरतने को कहा तथा यह बताया की किसी भी परिस्थिति में सहयोग करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस की टीम तैयार है और जरूरतमंद तक हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।

Share on Social Media